हाइलाइट्स :
15 नवंबर को झारखंंड के खूंटी जिले के दौरे पर PM नरेंद्र मोदी
जनजातीय गौरव दिवस पर PM मोदी पीएम पीवीटीजी विकास मिशन शुरू करेंगे
PM मोदी मोदी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे
झारखंंड, भारत। जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंंड के खूंटी जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर PM माेदी पीएम पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) विकास मिशन शुरू कर इसके तहत शुरू किये जाने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी जारी है। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े स्टॉल एवं स्वास्थ्य पदाधिकारियों की अपने-अपने कामों की जिम्मेदारी दे दी गई है। तो वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन के एक दिन पहले यानी 14 नवंबर को सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी इसका मॉक ड्रिल करेंगे।
भारत सरकार के स्रोत के अनुसार, आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए एक बड़े कदम में, प्रधानमंत्री 15 नवंबर को पीएम पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) विकास मिशन शुरू करेंगे। आजादी के बाद से अपनी तरह के पहले मिशन में, मोदी सरकार ने समग्रता सुनिश्चित करने के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू की है। जनजातीय गौरव दिवस पर पीवीटीजी का विकास।
बता दें कि, पीएम-पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन कार्यक्रम का उद्देश्य कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
इस कार्यक्रम के दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ जेएफ कैनेडी को नोडल ब्लड सेल, डॉ राकेश दयाल को एसटीओ, डॉ कमलेश कुमार को एचडब्ल्यूसी-सीएम सेल, डॉ लाल मांझी को नोडल एमसीडी सेल और डॉ सरिता को एमसीडी स्क्रीनिंग कैंप सहित कुल 19 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।