भूमि घोटाला मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन को ED का नोटिस Raj Express
झारखंड

Land Scam Case : भूमि घोटाला मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन को ED ने छठी बार भेजा नोटिस, कल होना होगा पेश

Jharkhand Land Scam Case : पहले पांच समन जारी होने के बाद भी वह कभी पेश नहीं हुए क्योंकि उन्होंने ईडी की कार्रवाई से संरक्षण की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • झारखण्ड के सीएम को ईडी ने 12 दिसंबर को किया तलब।

  • पहले पांच समन जारी होने के बाद भी सीएम सोरेन नहीं हुए पेश।

  • बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित जमीन के संबंध में हो सकती है पूछताछ।

Jharkhand Land Scam Case : राँची, झारखंड। कथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 12 दिसंबर को तलब किया है। सोरेन को छठी बार नोटिस जारी किया गया है। पहले पांच समन जारी होने के बाद भी वह कभी पेश नहीं हुए क्योंकि उन्होंने ईडी की कार्रवाई से संरक्षण की मांग (Demand for Protection) करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की थी।

ईडी ने रांची भूमि घोटाला में सबसे पहले 14 अगस्त को पूछताछ के लिए समन किया था लेकिन वह नहीं गये थे। इसके बाद 24 अगस्त, 9 सितंबर व 23 सितंबर को उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया। चार समन के बावजूद सीएम के ईडी कार्यालय नहीं आने पर ईडी ने उन्हें 4 अक्टूबर को उपस्थित होने के लिए पांचवां समन भेजा था। अब छठा समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी सीएम से बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ कर सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह है मामला

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उस मामले की जांच की जा रही है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि झारखंड में माफिया द्वारा अवैध तरीके से जमीन के मालिकाना हक में बदलाव का एक बड़ा रैकेट चल रहा है। इस मामले में अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार लोगों में 2011 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुकी हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 48 वर्षीय नेता से ईडी ने पिछले साल नवंबर में राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन के एक अन्य मामले में पूछताछ की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT