हाइलाइट्स :
हेमंत सोरेन को ईडी ने जारी किये थे 7 समन।
मुख्यमंत्री आवास पर ईडी करेगी पूछताछ।
सीएम सोरेन ने ED के समन को बताया था अवैध।
झारखंड। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी शनिवार को पूछताछ करेंगे। जानकारी के अनुसार सीएम सोरेन अपने आवास पर ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करवाएंगे। इसके पहले ईडी द्वारा सीएम सोरेन को कई बार समन जारी किया गया लेकिन उन्होंने इन सभी समन को अवैध बताया था। अब सीएम ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करवाएंगे।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी भूमि घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करना कहते हैं। ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को 7 समन जारी किये थे। आखिरी बार प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। पत्र लिख सीएउम से कहा गया था कि, वे चाहे तो 2 दिनों के भीतर जगह तय कर बयान दर्ज करा सकते है, क्योंकि कथित भूमि घोटाले मामले में उनका बयान दर्ज कराना बेहद आवश्यक है।
मैं भगोड़ा नहीं हूं - झारखंड सीएम हेमंत सोरेन
एक पत्रकार वार्ता में सीएम सोरेन ने ED के समन पर पेश नहीं होने के जवाब में कहा था कि, मैं भगोड़ा नहीं हूं। ईडी कानून से ऊपर नहीं है। कोई भी सच्चाई छिपाए नहीं रख सकता। पूरा देश देख रहा है, मुझे कुछ नहीं कहना, सरकार ने 4 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन राज्य में झामुमो - कांग्रेस - राजद गठबंधन के सत्ता में आने के बाद से विपक्ष इसे अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। हम आदिवासी हैं, लेकिन मूर्ख नहीं। हम जानते हैं कि विपक्ष से कैसे निपटना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।