Jharkhand ED Raid : मंत्री के PS के नौकर के घर ED को मिला नोटों का अंबार Raj Express
झारखंड

Jharkhand ED Raid : मंत्री के PS के नौकर के घर ED को मिला नोटों का अंबार, कैश गिनने के लिए मंगाई मशीन

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • वीरेंद्र के.राम मामले में जांच करने पहुंचे ईडी अधिकारी।

  • झारखंड में एक साथ ईडी ने मारे कई ठिकानों पर छापे।

Jharkhand ED Raid : रांची, झारखंड। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखण्ड में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान रांची में कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। अनुमान है कि, करीब 30 करोड़ कैश बरामद किया गया है। नोट गिनने के लिए मशीन भी बुलाई गई है। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के.राम को गिरफ्तार किया था। इस केस में मंत्री आलमगीर आलम के भी शामिल होने के कुछ सबूत मिले थे।

रांची में विकास कुमार के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। विकास कुमार पथ निर्माण विभाग में इंजीनियर हैं। यह उन कई स्थानों में से एक है जहां छापे मारे जा रहे हैं। दरअसल, ईडी कई हजार करोड़ रुपए के रिश्वत मामले की जांच कर रही है। इस मामले में जानकारी मिली थी कि, मंत्री आलमगीर आलम के विभाग में कई गड़बड़ियां चल रही है। मंत्री के निज सचिव के नौकर के घर इतना कैश पाकर खुद अधिकारी भी हैरान थे।

इस छापेमारी पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा, '30 करोड़ रुपए से अधिक और काउंटिंग जारी… आज ED की कार्रवाई में कांग्रेस विधायक दल के नेता व झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...संजीव लाल के आवास पर ईडी को मिला 30 करोड़ से अधिक कैश। प्रदीप यादव के पार्टी की कहानी।'

सांसद धीरज साहू के ठिकाने से मिले थे 350 करोड़ से अधिक कैश :

इसके पहले झारखंड में कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों में कार्रवाई करते हुए ईडी ने 351 करोड़ रूपये की नकदी जब्त की थी। यह जांच एजेंसी द्वारा अब तक की सबसे ज्यादा नकदी जब्त की जाने वाली कार्रवाई मानी जा रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT