Hemant Soren ED Custody: कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा  Raj Express
झारखंड

Hemant Soren ED Custody: कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • रांची कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 5 दिन के लिए ईडी हिरासत में भेजा

  • ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की मांगी थी रिमांड

Hemant Soren ED Custody: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, रांची कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ईडी हिरासत में भेजे जाने का फैसला सुनाया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद हेमंत सोरेन 5 दिन तक ईडी हिरासत में रहेंगे।

दरअसल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची की अदालत ने 5 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा है। जबकि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। बता दें कि, JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।

तो वहीं, इससे पहले आज सुबह हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका देते हुए ईडी की गिरफ्तारी के मामले में शीर्ष अदालत ने राहत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि, पहले आप हाई कोर्ट जाइए। ऐसे में अब हेमंत सोरेन हाई कोर्ट का रुख करेंगे। दरअसल, शुक्रवार को जमीन घोटाला मामले में ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने चुनौती याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा।

तो वहीं, जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन ने ईडी की हिरासत में जाने के बाद राजभवन पहुंचे और सीएम पद से इस्तीफा दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT