सीएम हेमंत सोरेन  RE
झारखंड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ ही दर्ज करवा दी FIR

जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के बीच बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ FIR एफआईआर दर्ज कराई है।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ ही दर्ज करवा दी FIR।

  • हेमंत सोरेन की तरफ से एसटी-एससी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

रांची, झारखंड। जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के बीच बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ FIR एफआईआर दर्ज कराई है। उनकी तरफ से एसटी-एससी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बता दें कि, ईडी के अधिकारियों के खिलाफ FIR सीएम हेमंत सोरेन ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। दिल्ली में ईडी अधिकारियों की छापेमारी के खिलाफ FIR कराई गई है। पुलिस सूत्रों ने सीएम हेमंत सोरेन द्वारा आवेदन मिलने की पुष्टि भी की है, साथ ही पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि, ईडी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर रही है। 11 दिनों के अंतराल में उनसे दूसरी बार पूछताछ की जा रही है। ईडी के अफसरों की टीम चार गाड़ियों में कड़ी सुरक्षा के बीच एक बजकर 20 मिनट पर कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची। ईडी के अफसरों की टीम चार गाड़ियों में कड़ी सुरक्षा के बीच एक बजकर 20 मिनट पर कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची।

आपको बता दें कि, बीते दिन 29 जनवरी को दिल्ली स्थित सीएम आवास में ईडी के अधिकारी पहुंचे थे, जहां उन्होंने छापेमारी की थी। बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली स्थित सीएम आवास में ईडी के अधिकारियों के पहुंचने और छापेमारी करने के मामले को आधार बनाते हुए ही ST/SC थाने में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT