झारखंड, भारत। देश में कोरोना महामारी अब बड़ी तादाद में लोगों को अपना शिकार बना रही है, जिससे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बम्पर बढ़त होने के साथ अब तक देश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 59 लाख से भी अधिक है। इस वायरस के प्रकोप से बड़े से बड़ा दिग्गज नेता भी बचने में नाकाम हैं। वहीं, अब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दी जानकारी :
कोरोना संक्रमित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस बारे में खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए अपने इस ट्वीट में लिखा, ''मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, COVID-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी की प्रार्थना और आशीर्वाद से मैं जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा और एक बार फिर जनसेवा में जुट जाऊंगा। '' उन्होंने आगे ये भी लिखा कि-
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से विनम्र अनुरोध करता हूँ कि आप सभी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे।बाबूलाल मरांडी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री
दुमका दौरा हुआ स्थगित :
इसके अलावा राज्य के बीजेपी प्रवक्ता सरोज सिंह द्वारा ये जानकारी बताई गई कि, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का शनिवार को दुमका के लिए चार दिन के दौरे पर जाने वाले थे। हालांकि, अब कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका ये दुमका दौरा रद्द कर दिया गया है और बाबूलाल मरांडी को उन्हीं के घर पर क्वारंटीन कर दिया गया है।
बताते चलें, देश के कोने-कोने में कोरोना का कहर फैला हुआ हैैै। वहीं, आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 हजार 362 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले एक दिन में 1089 लोगों को मौत हो गई और अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 59, 03,932 हो गई है, कुल मृतकों की संख्या भी बढ़कर 93,379 हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।