JEE Main 2022 Exam Result : JEE Main परीक्षा में नतीजे हुए जारी Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

JEE Main 2022 Exam Result : JEE Main परीक्षा में नतीजे हुए जारी

हर साल जॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE ) मेन 2022 की परीक्षा आयोजित की जाती है। वहीं, अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन 2022 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

JEE Main 2022 Exam Result : जैसा कि सभी जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए पहले स्टूडेंट्स को IIT-JEE की परीक्षा देनी पड़ती है। इन्हीं के रिजल्ट के आधार पर अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। पिछले सालों के दौरान कोरोना के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर बहुत बवाल मचा था, लेकिन इसके बाबजूद भी परीक्षाएं कराई गई। वहीं, इस साल के लिए जॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE ) मेन 2022 की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है।

JEE मेन 2022 की परीक्षा के नतीजे जारी :

दरअसल, देश में हर साल जॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE ) मेन 2022 की परीक्षा आयोजित की जाती है। वहीं, अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन 2022 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में देश में 14 विद्यार्थियों ने 100% नंबर प्राप्त कर इतिहास कायम किया हैं। हालांकि, इन सब में भी सबसे पहला नाम उत्तर प्रदेश से मेरठ के सौमित्र गर्ग का है। उन्होंने इस परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच दिया है। सौमित्र गर्ग के पिता सुधीर गर्ग पेशे से एक व्यापारी हैं। सुधीर गर्ग का फर्नीचर का कारोबार है। परिवार में माता रेखा गर्ग और बड़े भाई सौरभ गर्ग हैं। सौमित्र ने बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं की है। उनका रिजल्ट आने वाला है।

JEE मेन परीक्षा के टॉपर्स :

बताते चलें, JEE मेन परीक्षा में 8.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा में 7.69 लाख अभ्यर्थीयों ने ही भाग लिया। इनमें से IIT-JEE मेंस के रिजल्ट में सौमित्र गर्ग ने 100 परसेंटाइल लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। छात्र अपने रिजल्ट JEE की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा कई दूसरे विद्यार्थियों के 99% से भी ज्यादा परसेंटाइल बने है। इन सभी छात्रों को संस्थान के डायरेक्टर एमएस प्रधान ने उनको शुभकामनाएं दीं।

  • सौम्य नामदेव के 99.4808 परसेंटाइल बने

  • सिद्धार्थ अग्रवाल के 99.4147 परसेंटाइल बने

  • ओम गुप्ता के 98.8646 परसेंटाइल बने

  • रिदिक के 99.62 परसेंटाइल बने

  • रीतीश महाजन के 99.84 परसेंटाइल बने

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT