JEE Main 2021 : कोरोना ने फिर रोक दी परीक्षा, 'निशंक' ने दी जानकारी  Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

JEE Main 2021 : कोरोना ने फिर रोक दी परीक्षा, 'निशंक' ने दी जानकारी

देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के तहत सामने आरहे मामलों को मद्देनजर रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन चौथे फेज की परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

JEE Main 2021 : जैसा की सभी जानते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए पहले स्टूडेंट्स को IIT-JEE की परीक्षा देना पड़ती है। इन्हीं के आधार पर अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। पिछले साल कोरोना के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर बहुत बवाल मचा था, लेकिन इसके बाबजूद भी परीक्षाएं कराई गई। वहीं, अब इस साल के लिए जॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE ) एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख सामने आ चुकी थी, लेकिन अब इन्हे एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में जानकरी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट कर दी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी :

दरअसल, देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के तहत सामने आरहे मामलों को मद्देनजर रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन चौथे फेज की परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी है। बता दें यह परीक्षा इसी महीने यानी मई सेशन में होने वाली थी। जिनके लिए 24, 25, 26, 27 और 28 मई तारीख निर्धारित कई गई थी। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने जानकारी देते हुए निशंक ने लिखा कि,

कोविड -19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, JEE (Main) - मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर आते रहें।
डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' , केंद्रीय शिक्षा मंत्री

पहले भी हो चुकी परीक्षा स्थगित :

बताते चलें, देश में कोरोना से बने हालत काफी ख़राब है, यह पिछले महीने में भी कुछ खास नहीं थे, इसलिए इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा मामलों को मद्देनजर रखते हुए अप्रैल में होने वाली तीसरे फेज की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था। जिनके लिए 27 से 30 अप्रैल, 2021 तक की तारीख निर्धारित की गई थी। इस मामले में NTA द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है कि, 'JEE मेन परीक्षा 2021 के अप्रैल और मई सेशन की स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखें बाद में जारी की जाएगी।'

बाकी है 2 फेज की परीक्षा :

गौरतलब है कि, इस साल JEE मेन की परीक्षा का आयोजन चार सेशन में किया जाएगा। इसके तहत पहले दो सेशन की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में हो चुकी हैं। अब दो फेज यानी तीसरा और चौथा फेज बाकी है। NTA द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फरवरी में आयोजित किये गए सेशन में कुल 6,20,978 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि मार्च में 5,56,248 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT