तमिलनाडु: जयललिता का आवास स्मारक में तब्दील-आज पलानीस्वामी ने किया उद्घाटन Social Media
भारत

तमिलनाडु: जयललिता का आवास स्मारक में तब्दील-आज पलानीस्वामी ने किया उद्घाटन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के.पलानीस्वामी ने आज चेन्नई के मरीना बीच पर पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्मारक का अनावरण किया। जानें इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां...

Author : Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। इस साल 2021 में कुछ राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें तमिलनाडु राज्‍य भी शामिल है और इन चुुुुुुुुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज है। इसी बीच आज 27 जनवरी को चेन्नई के मरीना बीच पर दक्षिण राजनीति में अपनी शानदार छाप बनाने वाली नेता, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की प्रमुख, साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्मारक का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

तमिलनाडु के CM ने किया स्मारक का उद्घाटन :

तमिलनाडु राज्‍य में 3 साल पहले जयललिता के स्मारक की आधारशिला रखी गई थी, जिसका चेन्नई के मरीना बीच पर आज बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के.पलानीस्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्मारक का उद्घाटन किया है, इस कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री और जयललिता के सबसे करीबी राजनेता ओ. पन्नीरसेल्वम भी मौजूद रहे। जयललिता के स्मारक का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पलानीसामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने जयललिता को पुष्पांजलि अर्पित की।

जयललिता का आवास मेमोरियल में तब्दील :

तमिलनाडु की सियासत में जे जयललिता का रुतबा काफी बड़ा रहा है और अब आगामी चुनावों से पहले उनके समर्थकों को लुभाने के लिए जयललिता के स्मारक का अनावरण किया गया है। बता दें कि, चेन्नई के पॉयस गार्डन में स्थित ‘वेदा निलायम’ जो कि जयललिता का आवास है, जो अब मेमोरियल में तब्दील हो चुका है।

स्मारक पर 80 करोड़ का बजट खर्च :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्मारक पर करीब 80 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया गया है और इस मेमोरियल की सबसे ख़ास बात तो ये है कि, इसकी डिजाइन 'पौराणिक फीनिक्स पक्षी' की आकृति से प्रेरित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT