भारत। देश में पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां लगातार देखने को मिल रही है। जिसके फलस्वरूप हाल ही में एक आतंकी हमले में कश्मीरी पंडित की हत्या का मामला सामने आया था। इसके बाद सुरक्षा बालों की बीती रात से चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी के साथ एक जवान शहीद हुआ। इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर के DIG ने दी है। मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त अकीब के रूप में की जा चुकी है।
अल्पसंख्यक की हत्या में थे शामिल :
सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकवादी हाल ही में हुए हमले में शामिल थे। इस बात की सूचना श्रीनगर के डीआईजी ने मीडिया से बात करते हुए दी है। श्रीनगर के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने मीडिया को बताया कि, "ये दोनों हाल ही में एक अल्पसंख्यक की हत्या में शामिल थे। मौके से 2 एके टाइप रायफल, एक पिस्टल बरामद हुई है, पिस्टल की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। ऑपरेशन बंद कर दिया गया है"
पुलिस के अनुसार :
हाल ही में हुए जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवादियों के साथ हुइ मुठभेड़ में भारतीय जवानो से 2 आतंवादियों को मार गिराया है। मिली जांनकारी के अनुसार एक आतंवादी की पहचान कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे के रूप में की गई है। मीडिया से बात करते हुए श्रीनगर के डीआईजी ने बताया कि उन्हें मुखबिरों के द्वारा सूचना मिली थी कि आतंकी गतिविधि एक्टिव हुई है, जिसके आधार पर उन्होंने CRPF और सेना के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया था।
तलाशी के दौरान एक आतंकी एक मस्जिद में मिला था। फायरिंग के दौरान 1 जवान घायल हुआ और कुछ समय बाद में वो शहीद हो गया। गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी की पहचान अकीब के रूप में की गई, जिसके बाद उस आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस के बताये अनुसार पहले वह आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम करता था, वर्तमान में वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था। बता दें , बाद में एक अन्य आतंकवादी का पता लगाया गया, उसे भी मार गिराया गया। उसकी पहचान अजाज अहमद भट के रूप में हुई जो जैश के लिए काम करता था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।