श्रीनगर मुठभेड़: तीन आतंकवादी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी घायल Social Media
जम्मू और कश्मीर

श्रीनगर मुठभेड़ : तीन आतंकवादी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर मेें श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक में हुई मुठभेड़ में स्थानीय आतंकवादी समेत तीन आतंकवादी मारे गए हैं और चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

News Agency, राज एक्सप्रेस

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर मेें श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक में हुई मुठभेड़ में स्थानीय आतंकवादी समेत तीन आतंकवादी मारे गए हैं और चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन आतंकवादियों के साथ जेवान में पुलिस बस पर हुए हमले में कथित रूप से शामिल स्थानीय आतंकवादी भी शामिल था।

अधिकारियों ने आज बताया कि दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुये मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों के मारे जाने और एक सैनिक के शहीद होने के कुछ ही घंटे बाद पंथा चौक पर रात में गोलीबारी शुरू हो गई थी।

पुलिस ने कहा पंथा चौक पर गोलीबारी तब शुरू हुई, जब यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "इलाके की घेराबंदी किए जाने के दौरान जब सुरक्षा बले छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। घायल सुरक्षाकर्मियों को सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया है।"

पुलिस ने ट्वीट किया मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं और मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है।

पुलिस ने कश्मीर के महानिरीक्षक के हवाले से एक ट््वीट कर कहा, "मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है। जैसा कि कल के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पता चला है कि आतंकवादी सुहैल भी जेवान में हुए आंतकवादी हमले में शामिल था। जेवान हमले में शामिल सभी आतंकियों को मार गिराया गया है।"

गुरुवार को आईजीपी ने कहा था कि अनंतनाग में मारे गए एक पाकिस्तानी सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी इस महीने की शुरुआत में जेवान में पुलिस बस पर हुए हमले में शामिल समूह का हिस्सा थे, जिसमें तीन पुलिसकर्मी और कई अन्य घायल हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT