Srinagar में नाव पलटी Raj Express
जम्मू और कश्मीर

Srinagar में नाव पलटी : 6 लोगों की मौत, 3 लापता, मार्कोस के गोताखोरों ने चलाया बचाव अभियान

Srinagar में नाव पलटी : श्रीनगर के एसएसपी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि, "हमारी प्राथमिकता शेष तीन लोगों की तलाश और बचाव करना है।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • नदी में डूबे 3 लोगों को ढूंढने के लिए अभियान जारी।

  • झेलम नदी में मंगलवार सुबह हुआ दर्दनाक हादसा।

Srinagar में नाव पलटी : जम्मू कश्मीर। श्रीनगर के बटवारा (Batwara) में मंगलवार तड़के एक नाव झेलम नदी में पलट गई। इस नाव पर 15 लोग सवार थे। इनमें से सात नाबालिग थे। अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। नाव पर सवार तीन लोग अब भी लापता हैं। मार्कोस के गोताखोरों ने झेलम नदी में डूबे लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया था। घटना की सूचना मिलने पर SDRF की टीम भी पहुँच गई थी।

श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलटने की घटना पर डीसी श्रीनगर डॉ. बिलाल मोही उद दीन भट ने बताया, ''सुबह करीब 7:30 बजे यहां एक नाव पलट गई। इस नाव पर 15 लोग सवार थे। इनमें से 7 नाबालिग और इसमें 8 वयस्क थे। 6 लोगों की मौत हो गई है। 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 3 अन्य लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं। शेष तीन लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।''

श्रीनगर के एसएसपी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि, "हमारी प्राथमिकता शेष तीन लोगों की तलाश और बचाव करना है। बचाव अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नदी पुलिस और मार्कोस के गोताखोरों की टीमों को यहां लाया गया है।" यहां नाव पलटने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे थे। नदी में डूबे लोगों ढूंढने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। नाव कैसे पलटी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT