जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों में एक के बाद एक दो सुरक्षा अभियानों में भारतीय सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों को मार गिराया है।

News Agency

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों में एक के बाद एक दो सुरक्षा अभियानों में भारतीय सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें से दो पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सेना की काउंटर इंमर्जेंसी यूनिट का एक जवान शहीद हो गया है और तीन अन्य सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।

अनंतनाग जिले के नौगाम गांव में रात भर जारी मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। मुठभेड़ उस समय शुर हुई जब इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाश अभियान की शुरुआत की।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा,''रात भर हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए हैं और हमारा एक जवान भी शहीद हुआ है। शुरुआती मुठभेड़ में दो जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल थे, जिन्हें श्रीनगर के 92 बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं।

अनंतनाग के पास स्थित कुलगाम जिले में भी कल शाम हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मार गिराए गए हैं। पुलिस ने कहा कि संयुक्त बलों द्वारा कुलगाम के मिर्हामा इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।

सुरक्षा बलों ने कुलगाम में मारे गए आतंकवादियों के पास से अमेरिका में निर्मित एम4 राइफल भी बरामद किया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इन दो मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों के मारे जाने को एक बड़ी सफलता करार दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT