Udhampur Bomb Blast: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार तड़के एक बस में आठ घंटे से भी कम समय में एक और विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि, उधमपुर बस अड्डे में खड़ी एक बस में ये धमाका आज गुरूवार सुबह करीब 5ः15 बजे हुआ। धमाका इतनी तेज था कि, इससे आप-पास की बसों को भी नुकसान हुआ है।
8 घंटे में दूसरा बम विस्फोट:
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 8 घंटे में उधमपुर में ही बस में धमाके की यह दूसरी घटना है। इससे पहले कल बुधवार रात करीब 10:45 बजे डोमेल चौक पर एक बस में इसी तरह रहस्यमयी धमाका हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह बस रामनगर से बसंतगढ़ चलती थी। विस्फोट इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए और इधर-उधर बिखर गए।
पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि, पुराने बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में रहस्यमये तरीके से धमाका हुआ। देर रात विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए थे।
डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कही यह बात:
वहीं, उधमपुर के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कहा कि, "पहला धमाका रात 10: 30 बजे के आसपास हुआ था। शाम 5 बजे से बस पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। इस धमाके में 2 लोग घायल हुए थे। इसी तरह का धमाका बस स्टैंड उधमपुर में हुआ है। इस धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है।"
उन्होंने कहा कि, मामले की जांच चल रही है कि, किस तरह का धमाका हुआ है। विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच कर रही हैं।
पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कही यह बात:
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने आज सुबह कहा कि, ''इसी तरह का विस्फोट आज सुबह 6:00 बजे पुराने बस स्टैंड उधमपुर में खड़ी एक अन्य बस में हुआ, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"
उन्होंने बताया कि, उधमपुर के डोमेल चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास बीती रात करीब साढ़े दस बजे खड़ी बस में विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, मामले की जांच की जा रही है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।