पुडुचेरी, भारत। देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए सभी राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए थे, परंतु अब देश में कोरोना का संक्रमण एवं मामलों में भी कमी हो रही है, जिसके चलते एक बार फिर कई राज्यों की सरकारें बंद स्कूलों को अब खोलने का विचार कर रही हैं। इस बीच आज रविवार को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के CM ने इस महीने की इस तारीख से सभी स्कूल-कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया है।
16 जुलाई से सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे :
देश में महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार कम होता देख आज रविवार को पुडुचेरी में फिर से स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री एन.रंगास्वामी ने यह ऐलान किया है कि, ''कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए सभी स्कूल 16 जुलाई से खुलेंगे। सभी कॉलेज भी 16 जुलाई से खुलेंगे।''
बता दें कि, इससे पहले इन राज्यों में भी 16 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने बताया था, 'कैबिनेट की मीटिंग में स्कूल्स रीओपनिंग पर फैसला होना था, लेकिन समय की कमी के कारण इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी। इसके बाद स्कूल शिक्षा परिवार ने कहा है कि 'अगर सरकार स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं भी लेती है, तो भी हम 16 जुलाई से स्कूल खोलेंगे।'
इसके अलावा गुजरात में 15 जुलाई से ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन ले किये कॉलेज और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे।
एक बार में सिर्फ 50% छात्रों को ही कैंपस में आने की इजाजत होगी। इस दौरान छात्रों को सहूलियत रहेगी कि वे स्वेच्छा से स्कूल आकर पढ़ाई कर सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों की हाजिरी अनिवार्य नहीं होगी। वे चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से घर पर रहकर भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
तो वहीं, हरियाणा सरकार ने भी 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए और 23 जुलाई से स्कूल छठी से 8वीं के लिए खोलने का ऐलान कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।