जम्मू-कश्मीर, भारत। विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के करीब 3 साल बाद जम्मू-कश्मीर की सियासी हलचले एक बार फिर चर्चा में आई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे या फिर मोदी सरकार कुछ और नया करने की तैयारी में है। इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच ये खबर भी सामने आ रही है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के सभी राजनीतिक दलों के साथ इसी महीने के अंत में एक अहम बैठक करने वाले हैं।
जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM की सर्वदलीय बैठक :
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ 24 जून तक सर्वदलीय बैठक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की केंद्र की पहल के तहत वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, PM मोदी की इस अहम बैठक में केंद्र सरकार नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत अन्य पार्टियों के नेताओं को भी बुला सकती है।
बता दें कि, वर्ष 2019 में अगस्त माह में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू - कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। इसके बाद मोदी सरकार की अगले सप्ताह तक होने वाली जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ यह पहली सर्वदलीय बैठक होगी।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की शाह संग बैठक :
बीते दिन शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अमित शाह के बीच बैठक का एजेंडा विकास संबंधी मुद्दे और केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर केंद्रित था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।