कठुआ, भारत। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, यहां कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हादसे के बाद यहां हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कठुआ में जम्मू-पठानकोट हाईवे पर स्थित राजबाग इलाके में ट्रक HR69D-2304 में अचानक से आग लग गई। इस हादसे में चालक तो बच गया परंतु ट्रक में बैठे सहचालक की आग में झुलस जाने से मौत हो गई। जबकि चालक भागने में सफल रहा। इस भीषण आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
सूत्रों के अनुसार, कंडक्टर जलती हुई गाड़ी के अंदर फंस गया, जबकि चालक भागने में सफल रहा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि, उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने भी इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कही यह बात:
इस घटना की जानकारी पुलिस ने आज सोमवार को दी है। उन्होंने कहा कि, पीड़ित जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है, ट्रक चालक का सहायक था और वे जम्मू की ओर जा रहे थे, तभी रविवार देर रात वाहन अचानक आग की लपटों में घिर गया।
उन्होंने कहा कि, पीड़ित जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है, ट्रक चालक का सहायक था और वे जम्मू की ओर जा रहे थे, जब रविवार देर रात वाहन अचानक आग की लपटों में घिर गया। उन्होंने कहा कि, चालक जलते ट्रक से कूद गया और खुद को बचा लिया, लेकिन उसका सहायक वाहन से बाहर निकलने में असफल रहा।
पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस कानूनी औपचारिकताओं का पालन कर रही है और कठुआ पुलिस ने आग के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।