जम्मू-कश्मीर, भारत। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार तड़के एक पुलिस चौकी पर बम फेंका गया। हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस हमले के बाद सिक्योरिटी फोर्स हाईअलर्ट पर है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामबन में आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर देसी बम फेंका है। हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह हमला मंगलवार तड़के हुआ। सूत्रों ने बताया कि, सुबह पांच बजे गुल इलाके में पुलिस चौकी पर देसी बम फेंका गया था।
जम्मू कश्मीर ADGP ने बताया:
जम्मू कश्मीर के ADGP मुकेश सिंह ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, रामबन जिले में भारत पुलिस चौकी के पास एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। एक पत्र मिला था जिसमें दावा किया गया था कि, यह जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स द्वारा किया गया है। SOG और सेना की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।"
बता दें कि, इस साल जुलाई में सुरक्षा बलों ने रामबन जिले में एक संदिग्ध आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान बनिहाल में बुजला-खारी बेल्ट की ऊंचाई पर शुरू किया गया था, जिसके कारण हडवगन-सेरनिहाल जंगल में ठिकाने का पता चला था।
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने की फायरिंग:
वहीं, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की। बीएसएफ के जम्मू स्थित एक प्रवक्ता ने कहा कि, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने बीती रात 21ः35 बजे सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक ड्रोन पर फायरिंग की। सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कनाचक इलाके में सोमवार रात एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था।
प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "कल रात 1 अगस्त को अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने कनाचक इलाके में रात 2 बजकर 35 मिनट पर अज्ञात उड़ने वाली वस्तु(ड्रो) पर गोलीबारी की, जब वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी।" उन्होंने कहा, "इसके बाद सैनिकों द्वारा चमकती रोशनी नहीं देखी गई। पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ इलाके की तलाशी जारी है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।