जम्मू-कश्मीर, भारत। भारत में आजादी के जश्म वाले दिन स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर आतंकी वारदातें बढ़ने से पहले ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरी आतंकी साजिशों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर रखें हैं, क्योंकि आतंकी अपनी हरकतों से बाज आने वाले नहीं हैं। अब आज ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को टालते हुए जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
चार आतंकवादियों को किया गिरफ्तार :
इस दौरान जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह आंतकी 15 अगस्त के दिन जम्मू में पुलवामा दोहराने यानी कार युक्त आइईडी विस्फोट की सभी रूपरेखा तैयार करके बैठे थे और आतंकी देश की आजादी के पर्व पर हमला करने की योजना थी, जिनकी सारी साजिशों पर पानी फिर गया है। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आतंकी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। साथ ही ये आतंकी 15 अगस्त से पहले जम्मू में आईईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी करने की योजना बना रहे थे।''
बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार किए गए ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी (IED) का इस्तेमाल करके हमला करने वाले थे। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से वे अपने नापाक इरादों को अंजाम देने में नाकाम रहे। इन आतंकियों में से एक उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है, जिसकी पहचान इजहार खान के रूप में हुई है। पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर मुनाज़ीर ने उसे अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था।
बता दें कि, देश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकी हमले का खतरा बढ़ने से पहले ही पुलिस और सेना को पहले ही अलर्ट कर रखा है और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं। तो वहीं, जम्मू-कश्मीर समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में पुलिस स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।