उरी में घुसपैठ का प्रयास विफल, तीन आतंकवादी ढेर Social Media
जम्मू और कश्मीर

उरी में घुसपैठ का प्रयास विफल, तीन आतंकवादी ढेर

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (LOC) की रखवाली कर रहे सतर्क सैनिकों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की एक और बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।

Author : News Agency

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रखवाली कर रहे सतर्क सैनिकों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की एक और बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया तथा भारी हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी नागरिक समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पंद्रह कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे से आज के घुसपैठ के संबंध में पूछे जाने पर कहा, ''हम अगले दो महीनों (सितंबर और अक्टूबर) के दौरान पाकिस्तान के रवैये में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।"

सेना कमांडर ने कहा, ''मैं इस क्षेत्र में भू-राजनीतिक परिवर्तन के साथ वर्तमान घुसपैठ की कोशिश को नहीं जोड़ना चाहूंगा।" उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के लिए जो कोई भी हथियार रखता है वह एक आतंकवादी है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह स्थानीय है या विदेशी। उन्होंने कहा, ''आतंकवादियों को या तो आत्मसमर्पण करना पड़ता है या मुठभेड़ में मौत का सामना करना पड़ता है।"

आज की मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए, ऑपरेशन के कमांडिंग ऑफिसर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 06:00 बजे एलओसी की रक्षा कर रहे सैनिकों ने उरी के हाथलंगा रामपुर सेक्टर में पीओके से आतंकवादियों के एक समूह को इस तरफ प्रवेश करते देखा। उन्होंने कहा कि जब बाड़ के इस तरफ एक विशेष स्थान पर उन्हें चुनौती दी गई, तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और तीनों आतंकवादी गोलीबारी में मारे गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT