कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ Social Media
जम्मू और कश्मीर

Encounter In Jammu: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकी

Encounter In Jammu: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान आज 2 आतंकी ढेर हो गये है।

Sudha Choubey

Encounter In Jammu: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान का दौर लगातार जारी रहता है, आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ न कुछ साजिशों के चलते केंद्र जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के इलाकों में अशांति का माहाैल रहता है, एवं सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने लगती है। इसी बीच खबर आई है कि, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान आज 2 आतंकी ढेर हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना (Indian Army) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जम्मू-कश्मीर पुलिस ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना और पुलिस ने मिलकर कुपवाड़ा के माछिल इलाके के टेकरी नार में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने इन अज्ञात आतंकवादियों के कब्जे से कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।

मारे गए आतंकियों की जा रही है शिनाख्त:

बता दें, मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। इनके पास से दो एके 47 राइफल, दो पिस्तौल और चार हथगोले बरामद हुए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जवानों ने इनके पास से दो एके-47, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद किये हैं। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बताते चलें कि, इससे पहले बीते दिन 14 सितंबर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया था। मारे गए आतंकी ग़ज़वत उल हिन्द (AGuH) से जुड़े हुए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये दोनों आतंकी बीते 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल के मजदूर पर हमला करने में शामिल थे। कश्मीर के एडीजीपी ने इन आतंकियों की पहचान करते हुए बताया कि, एक आतंकी पुलवामा का रहने वाला ऐजाज़ रसूल नज़र और दूसरा शाहिद अहमद उर्फ अबु हमज़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT