शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्‍मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, इस दौरान इलाके में आतंकी छिपे हुए है। मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं।

Priyanka Sahu

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियां रूकती ही नहीं हैं, आतंकी कुछ न कुछ साजिश रचते रहते हैं। हालांकि, आतंकियों की साजिश को सुरक्षाबल के जवान समय से पहले ही असफल कर देते हैं। अब आज गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है।

बडीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ :

बताया जा रहा है कि, दक्षिण कश्मीर में शोपियां के बडीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, शोपियां के जैनपोरा इलाके के समीप स्थित बडीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिले जाने के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सबसे पहले सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर दिया और फायरिंग करने लगे। ऐसे में सुरक्षा बलों ने भी जबावी कार्रवाई कर आंतकियों पर फायरिंग की गई। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी :

एक अधिकारी ने बताया कि, ''मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, हालांकि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।''

इस बारे में पुलिस प्रवक्ता के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, शोपियां के जैनपोरा इलाके के समीप स्थित बडीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद ही पुलिस और सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। हालांकि अभी तक कितने आतंकियों छिपे हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि, दो से तीन के करीब आतंकी एक जगह पर छिपे हैं।

बता दें कि, इससे पहले बुधवार को शाम के समय दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने घर के बाहर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर कश्मीरी हिंदू परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इस। हमले में लश्कर-ए-ताइबा के नए आतंकी का हाथ बताया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT