उपराज्यपाल ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश Social Media
जम्मू और कश्मीर

नरवाल में हुए विस्फोटों की निंदा करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Jammu Kashmir Blast: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नरवाल में हुए विस्फोटों की निंदा की और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

Deeksha Nandini

Jammu Kashmir Blast: जम्मू एक बार फिर आतंकियों के हमले का शिकार हुआ है। जम्‍मू के नरवाल इलाके में शनिवार में दो जगह रहस्‍यमय तरीके से विस्‍फोट हुआ। नरवाल में हुए दोहरे विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। नरवाल को ट्रकों का हब कहा जाता है। इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नरवाल में हुए विस्फोटों की निंदा की और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कड़े शब्दों में की निंदा

जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी जा रही है। जम्मू के नरवाल में आज रहस्‍यमय तरीके से हुए विस्फोटों की जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, अधिकारियों को जांच करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने इन विस्फोटकों की निंदा भी की हैं। इस मामले की जानकारी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ने दी, जिसके बाद उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए विस्फोटकों की कड़े शब्दों में निंदा की ओर जांच के आदेश दे दिए हैं।

हाई अलर्ट के बीच हुआ विस्फोट :

बता दें कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर और गणतंत्र दिवस समारोह से पांच दिन पहले हाई अलर्ट जारी किया गया था। हाई अलर्ट के बीच इस विस्फोट को रहस्मयी तरीके से अंजाम दिया गया है। इसके पहले राजौरी जिले में 1 और 2 जनवरी को धनगर गांव में सात हिंदुओं की हत्या हुई थी। वहीं 28 दिसंबर को भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादी नरवाल से लगभग 11 किलोमीटर दूर सिधरा में सुरक्षा बलों के साथ संयोगवश हुई मुठभेड़ में मारे गए थे। ये आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर कश्मीर जाने के लिए एक ट्रक में यात्रा कर रहे थे। इस घटना के बाद अलर्ट जारी किया गया था।

दोनों धमाकों के बीच 20 मिनट का अंतर :

जम्मू में हुए हादसे से सबके माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गई हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर की तैयारीयों के बीच ऐसे हादसे से सबको तनाव में देखा जा रहा है। हादसे के बाद नरवाल इलाके में डॉग स्क्वायड जांच कर रही है। वहीँ जम्मू के DIG ने बताया की दोनों धमाकों के बीच पूरे 20 मिनट का अंतर था। धमाके की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे वो बताया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT