हाइलाइट्स-
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा
सड़क से फिसलकर खाई में गिरी मिनी बस
घटना में 8 छात्र हुए घायल
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
उधमपुर, भारत। आए दिन किसी न किसी राज्य से हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) जिले से सामने आई है। यहां अचानक सड़क से फिसलकर एक मिनी बस खाई में गिर गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मसोरा के पास एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में आठ छात्र घायल हो गए। बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी। हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस:
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है, जिसके बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। गनीमत रही कि हादसे में किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। फिलहाल हादसे में 8 स्टूडेंट्स घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
हादसे को लेकर बोले सहायक आयुक्त राजस्व:
उधमपुर के सहायक आयुक्त राजस्व रफीक अहमद जराल ने इस हादसे के बारे में कहा कि, "हमारे पास 10 लोग आए हैं जिसमें से 4-5 छात्र हैं। एक ज़्यादा गंभीर है जिसे जम्मू रेफर किया गया है। हम बाकियों को यहां स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर किसी की स्थिति गंभीर होती है, तो हम उन्हें भी जम्मू रेफर करेंगे।"
मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय ने बताया:
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, "हमें 8:30 बजे उधमपुर गोल्डी रोड पर बरवीन से आगे एक मेटाडोर की दुर्घटना की जानकारी मिली थी। यहां करीब 10-12 लोग लाए गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर थी जिसे जम्मू रेफर कर दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।