जम्मू-कश्मीर दौरे पर अमित शाह  Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू-कश्मीर दौरे पर अमित शाह, कटरा में मां वैष्णो देवी के किए दर्शन एवं पूजा

जम्मू-कश्मीर दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कटरा में माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचकर उनके दर्शन किए एवं पूजा की।

Priyanka Sahu

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है, इसी बीच आज मंगलवार (4 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर है, जम्मू-कश्मीर पहुंचने के बाद माता वैष्णो देवी के दरबार में जाकर दर्शन करने पहुंचे।

अमित शाह ने माता वैष्णो देवी के दर्शन एवं पूजा की :

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचकर देवी मां के दर्शन किए एवं पूजा की। इस मौके पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

अमित शाह विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित :

इसके अलावा आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि, अमित शाह अपने इस संबोधन के दौरान पहाड़ी समुदाय को बड़ी सौगात दे सकते हैं, क्‍योंकि काफी पहले से पहाड़ी समुदाय को एसटी स्टेटस की मांग की जा रही है। ऐसे में आज अगर अमित शाह इसका ऐलान करते हैं, तो यह भाजपा के लिए मास्टर स्टॉक माना जाएगा।

अमित शाह के दौरे के चलते की गई सुरक्षा व्यवस्था :

बता दें कि, धारा 370 खत्म होने के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा हैं। उनकी इस दौरे के चलते यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है एवं श्रीनगर-बारामूला-कुपवाड़ा राजमार्ग समेत कई जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है। जम्मू-पूुंछ और श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर तलाशी को सघन कर दिया गया है।

तो वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने बताया कि, ''आतंकवादियों और उनके आकाओं की ओर से जम्मू-कश्मीर में शांति में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उच्च स्तरीय दौरे के मद्देनजर सभी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT