कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर के उद्घाटन समारोह में अमित शाह  Priyanka Sahu -RE
जम्मू और कश्मीर

कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर के उद्घाटन समारोह में बोले अमित शाह- शुभ दिन पर श्रद्धालू के लिए खोला मंदिर

जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा में आज मां शारदा मंदिर के उद्घाटन पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज के शुभ दिन पर माता शारदा मां के मंदिर को आज से श्रद्धालू के लिए खोल दिया गया है।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा में श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए मां शारदा मंदिर खाेल दिया गया है। दरअसल, आज कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर का उद्घाटन हुआ, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुपवाड़ा तो नहीं पहुंच सकें, लेकिन वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

माता शारदा मां के मंदिर आज से श्रद्धालू के लिए खोल दिया :

इस दौरान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर के उद्घाटन पर आयाे‍जित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े और मां शारदा मंदिर के उद्घाटन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया और पूरे देशवासियों को तहे मन से भारतीय नववर्ष की शुभकामना दी। इस मौके पर अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- नए वर्ष के आज के शुभ दिन पर माता शारदा मां के मंदिर को आज से श्रद्धालू के लिए खोल दिया गया है। यह संपूर्ण भारत के श्रद्धालुओं के लिए बहुत शुभ संकेत। आज मैं वहां नहीं हूं लेकिन मैं जब भी जम्मू आऊंगा मेरी यात्रा की शुरूआत मंदिर के दर्शन के साथ होगी।

आज यहां पर जो एक छोटे से कार्यक्रम में मां शारदा के मंदिर को लोगों के लिए खोला, यह एक नए युग की शुरुआत है। यह केवल माता शारदा देवी के आर्शिवाद और हम सब के समुचित प्रयास से ही संभव हो पाया है, इसलिए इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और अभिवंदन देना चाहता हूं कि, इतने सालों का आपका संघर्ष आज परिणाम लेकर आया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT