पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंकवादी स्थानीय : पुलिस Social Media
जम्मू और कश्मीर

पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंकवादी स्थानीय : पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंकवादी स्थानीय है।

Author : News Agency

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंकवादी स्थानीय है तथा ये नागरिकों की हत्या और अन्य आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से बरामद हथियार और गोला-बारूद में एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) भी शामिल है, जिसे 11 दिसंबर 2018 को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा में एक पुलिसकर्मी से छीना गया था।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये थे। प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान वकील शाह के रूप में हुई है। वह इस वर्ष दो जून को पुलवामा के त्राल इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नगर पार्षद राकेश पंडितों की हत्या में शामिल था।

उन्होंने कहा कि जबकि दूसरे आतंकवादी की पहचान अब्दुल हमीद चोपन के रूप में हुई है। उनका बेटा आदिल चोपन भी आतंकवादी था जो कि वर्ष 2017 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। हामिद नागरिकों की हत्याओं में शामिल था। उन्होंने कहा कि तीसरे आतंकवादी की पहचान पुलवामा के इलियास नजर के रूप में हुई है। वह जून 2019 से आतंकवादी घटनाओं में शामिल था।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के खात्मे को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकवादी जंगल में छिपने के बाद भी बचेंगे नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT