जम्मू कश्मीर, भारत। जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, जम्मू कश्मीर में रेलवे स्टेशन पर टैक्सी स्टैंड के पास से एक संदिग्ध बैग मिला है। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
बताया जा रहा है कि, बैग में कई डेटोनेटर और आईडी बरामद किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर हैं। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। टीम की तरफ से आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
SSP जीआरपी मोहम्मद आरिफ रिशु ने कही यह बात:
जम्मू के SSP जीआरपी मोहम्मद आरिफ रिशु ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "आज 1:30 बजे रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड के पास नाले की सफाई करते समय एक बैग मिला। बैग में 2 डिब्बे मिले हैं। एक डिब्बे में विस्फोटक सामग्री और दूसरे डिब्बे में कुछ डेटोनेटर्स(18) मिले। हमने सामग्री को सीज़ कर FIR दर्ज़ कर लिया है।"
इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि, इनका इस्तेमाल किसी बड़े धमाके की साजिश में किए जाने की आशंका थी। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है। बता दें, यह संदिग्ध बैग जम्मू रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड के पास मिला। वहीं, आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, जम्मू कश्मीर में आज शौर्य दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच शहर जम्मू के बीचों-बीच स्थित रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग का मिलने से लोग सकते में आ गए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस और सुरक्षाबल जांच कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर में आज शौर्य दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में आज श्रीनगर के बडगाम में भारतीय सेना की तरफ से आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री शामिल हुए। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीद सैनिकों को याद किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।