कोरोना संकटकाल में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, मोदी-शाह ने दी बधाई Priyanka Sahu -RE
भारत

कोरोना संकटकाल में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, मोदी-शाह ने दी बधाई

ओडिशा के पुरी में कोरोना संकट के बीच आज जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा कुछ शर्तो के साथ निकाली जा रही है, इस खास अवसर पर पीएम मोदी, अमित शाह और राष्ट्रपति कोविंद ने बधाई दी है।

Author : Priyanka Sahu

ओडिशा, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी के संकटकाल का दौर जारी है, इस बीच ओडिशा में हर साल की तरह इस बार भी आज 23 जून को भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक और धार्मिक परंपरा की पहचान जगन्नाथ पुरी रथयात्रा कुछ शर्तो के साथ निकाली जा रही है।

मोदी-शाह ने दी बधाई :

ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में निकल रही भगवान जगन्‍नाथ ही रथ यात्रा के खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

PM मोदी ने दी शुभकामनाएं :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को सुबह अपने ट्वीट में लिखा- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि, श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!

अमित शाह ने दी बधाई :

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट साझा करते हुए लिखा, ''मैं रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। महाप्रभु जगन्नाथ सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें। जय जगन्नाथ!''

राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने‌ के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।’’

बता दें कि, कोरोना का प्रकोप के चलते भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर भी संकट के बादल मंडराए हुए थे, लेकिन बीते दिन सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष सुनवाई कर शर्तों के साथ इजाजत दे दी। वर्ष 2020 में भगवान जगन्नाथ की इस बार की रथयात्रा पिछले कई सालों से काफी अलग होने वाली है और इस दौरान भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम की रथयात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की मौजूदगी नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT