उदयपुर में हुई टेलर की हत्या के चलते राजस्थान में बंद रहेगा 24 घंटे इंटरनेट  Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

उदयपुर में हुई टेलर की हत्या के चलते राजस्थान में बंद रहेगा 24 घंटे इंटरनेट, लागू हुई धारा 144

राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस हादसे के बाद राजस्थान सरकार ने इंटरनेट बंद कर, धारा 144 लागू करने जैसे कड़े कदम उठाए है।

Author : Kavita Singh Rathore

Internet Shutdown : स्मार्ट फोन के इस दौर में पूरी दुनिया में आज इंटरनेट इस्तेमाल में आने वाली एक ऐसी जरूरी सुविधा बन गई है, जिसके बिना रह पाना काफी मुश्किल हो गया है, वहीं यदि कभी इंटरनेट बंद हो जाता है तो न केवल इसका असर देश में रहने वाले लोगों पर पड़ता है बल्कि, इसका असर देश या राज्य की इकोनॉमी पर भी पड़ता है। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि, किसी कारण वश सरकार खुद इंटरनेट बंद करने की घोषणा कर देती है। कई बार देश में हो रहे प्रदर्शनो के कारण भी इंटरनेट बंद कर दिया जाता है। वहीं, हाल ही में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के बाद अब राजस्थान के उदयपुर में हुए हादसे के बाद यहां कड़े फैसले लिए गए है।

क्या है मामला ?

दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस टेलर का नाम कन्हैया लाल साहू बताया जा रहा था। इस मामले के तहत कन्हैया लाल को दिनदहाड़े भरे बाजार में उनकी दुकान में घुस कर उनकी हत्या कर दी गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि, उन्हें सिर्फ इसलिए जान से मार दिया गया है क्योंकि, कन्हैया लाल ने बीजेपी से निष्कासित नेता नुपुर शर्मा का समर्थन किया था। हालांकि, उन्हें उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से ही लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया। उनकी मौत के बाद यह हादसा एक कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो उदयपुर में वायरल हो गया। जिससे सनसनी फेल गई है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ कड़े ऐलान किये है।

पुलिस और प्रशासन के कड़े कदम :

बताते चलें, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही जिले के लोगों से शांति रखने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले को हालातों पर काबू पाने के लिए कई कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं। जैसे -

  • राजस्थान में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर रहेगी।

  • राजस्थान में अगले एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू रहेगी।

  • राज्य के डीजी ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसल कर दी हैं

  • सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने स्टेशन पर ही बने रहने के आदेश दिए गए है।

  • सभी रेंज के आईजी (IG) को अपने-अपने स्टेशन पर ही बने रहने के आदेश दिए गए है।

पुलिस ने भी किया था गिरफ्तार :

खबरों की मानें तो, मृतक कन्हैया लाल द्वारा कोई वीडियो पोस्ट ही नहीं किया गया बल्कि, कन्हैया लाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिया था। हांलाकि, इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी समुदाय विशेष के लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे और मंगलवार को मौका पाकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस घटनास्थल से शव को MB हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवा दिया है। इस मामले के चलते यहां इंटरनेट बंद करने जैसा फैसला लेना पड़ा है। साथ ही धारा 144 लागू की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT