IAF का मिग 21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त- सेना के ग्रुप कैप्टन की मौत Social Media
भारत

IAF का मिग 21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त- सेना के ग्रुप कैप्टन की मौत

मध्य भारत के एक वायुसेना अड्डे पर मिग-21 बाइसन के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई। हादसे के कारण पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ शुरू...

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना के संकटकाल के बीच कब कहां क्‍या अनहोनी हो, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। अब आज बुधवार को भारतीय वायुसेना (IAF) का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान :

बताया गया है कि, भारतीय वायुसेना (IAF) का MiG-21 बाइसन विमान आज 17 मार्च की सुबह के समय सेंट्रल इंडिया में स्थित एक एयरबेस पर कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के दौरान रवाना हो रहा था, तभी ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता का देहांत हो गया है।

भारतीय वायुसेना ने दी जानकारी :

इस विमान हादसे पर भारतीय वायुसेना ने बताया- मध्य भारत के एक एयरबेस से लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरने के दौरान एक मिग-21 बाइसन विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता की मौत हो गई।

इस दुखद दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन गुप्ता को खो दिया :

भारतीय वायुसेना ने इस हादसे को लेकर ट्वीट साझा करते हुए दुख व्‍यक्‍त किया एवं आईएएफ ने ग्रुप कैप्टन के पारिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। भारतीय वायुसेना द्वारा अपने इस ट्वीट में लिखा गया- इस दुखद दुर्घटना में भारतीय वायुसेना ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

हादसे की वजह पता करने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश :

भारतीय वायुसेना (IAF) का MiG-21 बाइसन विमान के दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ, इसका क्‍या कारण है। अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। भारतीय वायुसेना द्वारा ये जरूर बताया गया है कि, इस विमान हादसे की वजह का पता करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT