चंडीगढ़ में राजनाथ सिंह  Raj Express
भारत

चंडीगढ़ में राजनाथ सिंह- भारतीय वायु सेना हेरिटेज सेंटर राष्ट्र को किया समर्पित

Priyanka Sahu

चंडीगढ़। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सोमवार को चंडीगढ़ में नगरपालिका परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। यहां उन्‍होंने भारत का पहला भारतीय वायु सेना (IAF) हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया है।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ में नगरपालिका परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर कहा- आज मुझे देश के प्रथम भारतीय वायु सेना हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह सेंटर, भारतीय वायु सेना के उन बहादुर Air warriors के लिए एक विनम्र श्रद्धांजलि है, जिन्होंने वीरता और समर्पण के साथ हमारे देश की सेवा की है। इस सेंटर की स्थापना के माध्यम से, मैं उन सभी Air warriors के शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं, उनके परिजनों को नमन करता हूँ, जिनकी वजह से आज़ादी से लेकर अब तक के विभिन्न wars में हमारी जीत सुनिश्चित हुई। यह देश उन वीरों के त्याग और बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा।

भारतीय वायु सेना ने हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा करने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे देश को, आज़ादी मिलने के साथ ही अनेक संकटों का सामना करना पड़ा है, जिसमें हमारी Air Force एक मजबूत दीवार की तरह इस देश की सुरक्षा में खड़ी रही है। 1948 का war हो, 1961 का गोवा मुक्ति संग्राम हो, 1962 का war हो या 1965 का Indo-Pak war हो, हमारी Air Force ने जिस मज़बूती और professionalism के साथ देश की सुरक्षा और सेवा में अपना योगदान दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • 1971 के युद्ध में हमारी तीनों सेनाओं ने जिस jointmanship, integration और commitment का परिचय दिया वह अभूतपूर्व था। यह इतिहास के उन कुछेक चुनिंदा युद्धों में से एक था, जो न जमीन के लिए लड़ा गया, न किसी संसाधन पर हक जमाने के लिए, न किसी तरह की सत्ता हासिल करने के लिए। इस युद्ध के पीछे जो मुख्य उद्देश्य था, वह था 'मानवता' और 'लोकतंत्र' की गरिमा की सुरक्षा। इस हमारा देश इस बात में यकीन करता है, कि “Injustice anywhere, is a threat to justice everywhere. और इसलिए किसी भी प्रकार के injustice के खिलाफ खड़ा होना हमारा कर्तव्य है।

  • भारतीय वायु सेना की एक समृद्ध विरासत है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस विरासत को भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित और प्रदर्शित करें। यह केंद्र वायु सेना के इतिहास को संरक्षित करने, और armed forces के values को अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का महत्त्वपूर्ण माध्यम बनेगा। यह शहर जिस mountain range से जुड़ा हुआ है, उसका नाम है 'शिवालिक'; यानि इसमें शिवजी का नाम है। और इस शहर के नाम में 'चंडीजी' का नाम है। दोनों ही नाम शक्ति और सामर्थ्य के प्रतीक हैं। ऐसे में हमारे brave warriors के सम्मान के लिए इससे उपयुक्त शायद ही कोई जगह होती।

  • देश में चाहे नई-नई Universities की स्थापना हो, colleges का निर्माण हो, स्कूलों का निर्माण हो, सैनिक स्कूलों में बढ़ोतरी हो, या फिर students की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो, हर दृष्टि से हमारा यह प्रयास है, कि हम अपने बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा और सुविधा प्रदान कर सकें।

  • किसी भी राष्ट्र और समाज का विकास, वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर बहुत हद तक निर्भर करता है। बल्कि मैं यह कहूं, कि मानव जीवन के विकास के लिए सुरक्षा उसकी पहली आवश्यकता होती है, तो यह गलत नहीं होगा।

  • चंडीगढ़ में Centre for Cyber Operation and Security अथवा 'Cencops' की स्थापना की जा रही है। Cencops से चंडीगढ़, और पड़ोसी राज्यों के प्रशासन और पुलिस बल अपराधों को सुलझाने में सक्षम बनेंगे। यह एक ऐसा केंद्र है, जो साइबर खतरों का मुकाबला करने पर केंद्रित है।

  • मैं फिर से चंडीगढ़ प्रशासन को बधाई देना चाहता हूं, जो चंडीगढ़ को भारत के अन्य सभी शहरों के लिए स्मार्ट सिटी का एक आदर्श उदाहरण बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। हमें विश्वास है कि इन विकासात्मक परियोजनाओं से बड़े पैमाने पर जनता लाभान्वित होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT