नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में बड़ी तबाही मचाने वाले पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश होने के बाद भारत ने सख्ती बढ़ा दी है, साथ ही ये सख्त कदम भी उठाया है। दरअसल, विदेश मंत्रालय द्वारा आज शनिवार सुबह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायुक्त को कड़ी फटकार लगाई और तलब किया है।
भारत ने पाकिस्तान को चेताया :
सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, भारत ने आतंकी हमले की साजिश को लेकर पाकिस्तान को लताड़ते हुए स्पष्ट रूप से चेताया है कि, ''पाकिस्तान अपनी सरजमीं से चलने वाली आतंकी गतिविधियों को बंद करे। भारत सरकार अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के संरक्षण के लिए सारे आवश्यक उपाय करने के प्रति अड़िग है।''
गौरतलब है कि,जम्मू कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादी 26 नवंबर (26/11) के मुंबई हमले की बरसी पर एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने आए थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने ये साजिश को पहले ही नाकाम कर दिया था। इसी के अगले दिन शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्शन में आकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के अलावा विदेश सचिव और शीर्ष खुफिया विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की थी और भारत सरकार इस मामले में सख्त तेवर इख्तयार किए हुए है।
सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, भारत सरकार राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठा रही है। नगरोटा मुठभेड़ में आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बनी कई चीजें बरामद हुई थीं। मारे गए सभी चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। प्रधानमंत्री मोदी ने मुठभेड़ के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर हालात के बारे में जानकारी हासिल की थी।
प्रधानमंत्री ने की सुरक्षा बलों की तारीफ :
इसके अलावा सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में बड़ी तबाही की साजिश नाकाम करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा था कि, हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी और व्यावसायिकता प्रदर्शित की है। उनकी सतर्कता के कारण, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर के लोकतांत्रिक अभ्यासों को लक्षित करने के लिए एक नापाक साजिश को हराया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।