दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज गुरूवार को G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक हुई, इसके लिए चीन के विदेश मंत्री किन गांग भारत दौरे पर आए हुए है। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री किन गैंग के बीच दिल्ली में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर द्विपक्षीय बैठक की।
द्विपक्षीय संबधों की चुनौतियों पर केंद्रित रही बातचीत :
इस दौरान दिल्ली में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर द्विपक्षीय बैठक में दोनों देश के विदेश मंत्रियों की बातचीत भारत और चीन के द्विपक्षीय संबधों की चुनौतियों पर केंद्रित रही। दोनों देशों की सीमावर्ती इलाकों में शांति और सौहार्द की बहाली पर बात हुई। इस बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए भी बताया कि, ''आज दोपहर G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर चीनी विदेश मंत्री किन गैंग से मुलाकात की। हमारी चर्चा द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से सीमा क्षेत्रों में शांति और शांति के लिए वर्तमान चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित थी। हमने जी20 एजेंडे के बारे में भी बात की।''
इस बैठक में हमने ग्लोबल साउथ की चिंताओं पर ध्यान केंद्रित किया :
तो वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया- विदेश मंत्रियों ने सभी रूप और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद की निंदा की है। उन्होंने माना कि आतंकवाद के सभी कार्य आपराधिक और अनुचित हैं। तेल की बढ़ती कीमतें, खाद्यान और उर्वरकों की बढ़ती कीमतें, उर्वरकों की उपलब्धता ग्लोबल साउथ के लिए गंभीर मुद्दे हैं। कुछ देश पहले से ही कर्ज़ से जूझ रहे हैं। इस बैठक में हमने ग्लोबल साउथ की चिंताओं पर ध्यान केंद्रित किया।
मेरी चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात हुई। वार्ता का मुख्य मुद्दा दोनों देशों की बीच मौजूदा स्थिति रही। भारत और चीन के बीच मौजूदा संबंधों को मैं 'असामान्य' कहता हूं क्योंकि हमारे संबंधों में समस्याएं हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। इसी पर हमारी चर्चा हुई।विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
बता दें कि, भारत और चीन दोनों देशों के मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सैन्य गतिरोध के बाद से चीन और भारत के बीच संबंध खराब हो गए हैं। ऐसे में भारत-चीन के बीच चल रही तनातनी की जानकारी किसी से छिपी नहीं है और वैश्विक मंचों पर भारत ने कई बार चीन को आईना भी दिखाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।