HRD minister's Important announcement of regarding CBSE board exams Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

शेष CBSE बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी HRD मंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड एग्जाम को लेकर फैसला पहले ही ले लिया गया था। वहीं अब इस बारे में मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणा की है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हित के लिए लॉकडाउन को लगातार आगे बढ़ाते जा रहे हैं, परन्तु इस लॉकडाउन के चलते कुछ कार्य अभी भी ऐसे बचे हैं जो अधूरे रह गए है। इन अधूरे कार्यो में ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा भी शामिल हैं। हालांकि, CBSE बोर्ड ने इस मामले को लेकर एग्जाम होने को लेकर फैसला पहले ही ले लिया गया था। वहीं अब इस बारे में मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणा की है।

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा :

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा करते हुए कहा है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के बचे हुए सब्जेक्ट में केवल 29 मूल विषयों की परीक्षाएं ही ली जाएंगी। जो, हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन लेने के लिए महत्वपूर्ण रूप से मान्य होते हैं, लेकिन बाकि जो वैकल्पिक विषय रह गए थे उनकी परीक्षा नहीं ली जाएगी। बचे हुए एग्जाम 1-2 दिन में आयोजित की जाएगी।

कुछ अन्य घोषणाएं :

  • लगभग सभी छात्रों के लिए सभी शैक्षिक सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

  • HRD मंत्री डॉ. निशंक ने अपनी घोषणा में बताया कि, IIT और NIT इर साल फीस न कोई बढ़ोतरी न करे।

  • उन्होंने आगे बताया कि, स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए NCERT की किताबें हर राज्य को उपलब्ध करा दी गई है।

कब होंगी परीक्षाएं :

जानकारी के लिए बता दें कि, विश्वविद्यालयों में बचे हुए एग्जाम 1 जुलाई से शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा नए सत्र के लिए क्लासेस 1 अगस्त से प्रारंभ की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। जिससे उचित समय पर रिजल्ट घोषित किया जा सके और विद्यार्थी अपने नतीजे जानकर अगले सत्र में हिस्सा ले सकें।

IIT-JEE-NEET परीक्षा :

लॉकडाउन के चलते रद्द की गई IIT-JEE (मुख्य) की परीक्षा भी अब 18, 20, 21, 22, और 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। वहीं, अगस्त में आयोजित होने वाली IIT-JEE एडवांस परीक्षा को आयोजित करने की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। बताते चलें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने घोषणा कर यह भी बताया कि, NEET परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT