राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते सभी देशों के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हुआ था, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था यह साल 2021 पिछले साल से भी ज्यादा बुरा साबित होने वाला है। वर्तमान में देश कोरोना की तीसरी लहर के आने के डर में है। क्योंकि, पिछले दिनों कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी संकेत सामने आने लगे हैं। ऐसे में जितने ज्यादा कोरोना टेस्ट होंगे उतनी जल्दी लोगों में कोरोना के संक्रमण का पता चलेगा और उन्हें सही समय पर इलाज मिल सकेगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों ने देश की सबसे सस्ती RTPCR की किट (Rapid Antigen Test Kit) तैयार कर ली है।
IIT दिल्ली वैज्ञानिकों ने तैयार की टेस्ट किट :
दरअसल, पिछले कुछ समय से IIT दिल्ली के वैज्ञानिक कोरोना का टेस्ट करने हेतू देश की सबसे सस्ती रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट तैयार करने में जुटे थे। वहीं, अब इन्होंने सफलता हासिल करते हुए देश की सबसे सस्ती किट तैयार कर ली है। इस किट की कीमत मात्र 50 रुपये है। इस किट का इस्तेमाल SARS-CoV-2 एंटीजन के इन विट्रो गुणात्मक अनुसंधान करने के लिए किया जाता है। इसे कोरोना वायरस एंटीजन के लिए विशिष्ट मोनोक्लोनल एंटीबॉडी पर आधारित बनाया गया है। इससे टेस्ट करने के बाद पर्याप्त होने वाला रिजल्ट गुणात्मक आधारित होगा। इस किट की खासियत यह है कि, खुली आंखों से देखने पर भी इसका अनुमान लगाया जा सकेगा।
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने की किट लांच :
बताते चलें, इस किट की लांचिंग केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे द्वारा शुक्रवार को की गई। लांच के समय उन्होंने शोधकर्ताओं प्रो. हरपाल सिंह और डॉ. दिनेश कुमार को भी बधाई देते हुए कहा कि ‘यह तकनीक देश में कोविड परीक्षण उपलब्धता में क्रांति लाएगी। किट पूरी तरह से IIT दिल्ली में आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके विकसित की गई है।' साथ ही उन्होंने इस किट को स्वदेशी रूप से तैयार करने, किट को तैयार करने में भारत के उत्पादों का इस्तेमाल करने के लिए और देश को आत्मानिर्भर बनने में सहयोग देने के लिए IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों को आभार प्रकट किया।
किट को लेकर विशेषज्ञों का दावा :
वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई किट को लेकर विशेषज्ञों का दावा है कि, 'यह जांच किट संवेदनशीलता में 90%, विशिष्टता में 100% और सटीकता में 98.99% के साथ शुरुआती सीटी मान (14 से 32 के बीच सीटी मान) के लिए यह परीक्षण उपयुक्त पाया गया है। इस जांच किट को ICMR द्वारा भी मंजूरी दे दी गई है। टेस्ट किट पूरी तरह से 100% स्वदेशी है।'
IIT दिल्ली के डायरेक्टर का कहना :
IIT दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. वी. रामगोपाल राव ने कहा कि 'IIT दिल्ली ने जुलाई 2020 में 399 रुपये की RTPCR किट लॉन्च की थी। इसमें RTPCR परीक्षण लागत को मौजूदा स्तर पर लाने में सहायता मिली। संस्थान ने विकसित तकनीकों का उपयोग करते हुए अब तक 80 लाख से अधिक PPE किट की आपूर्ति की जा चुकी है। इस एंटीजन आधारित रैपिड परीक्षण किट के लॉन्च होने के साथ, हमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नैदानिक को आसान और सस्ता बनाने की उम्मीद है।’’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।