ICSE-ISC Results : आज 7 फरवरी, 2022 को काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE) द्वारा इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और आईएससी (ISC) का रिजल्ट जारी हुआ है।
स्टूडेंट्स वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम :
जी हां, CISCE द्वारा ICSE टर्म 1 रिजल्ट 2021 और ISC टर्म 1 रिजल्ट 2021 की घोषणा निर्धारित तारीख 7 फरवरी को सुबह 10 बजे की गई है। रिजल्ट की घोषणा के बाद अब जो 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राएं टर्म 1 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परीक्षा परिणाम और स्कोर कार्ड काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर चेक कर सकते हैं। आइसीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021 और आइएससी टर्म 1 रिजल्ट 2021 की घोषणा काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुकी है। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट :
स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर अपनी यूनीक आइडी, इंडेक्स नंबर और अन्य विवरण भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र अपना परिणाम स्क्रीन पर शो हो जाएगा, इस दौरान वे लिंक के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
सबसे पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
होमपेज पर 'ICSE/ISC Sem 1 Results 2021-22' लिंक पर क्लिक करें।
10वीं या 12वीं संबंधित लिंक पर क्लिक करके छात्रों को अपनी ID और कैप्चा दर्ज करें।
इसके बाद लॉग इन करने पर 10वीं-12वीं के संबंधित छात्रों का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप चाहे तो रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं। रिजल्ट पेज पर स्टूडेंट्स को अपनी यूनीक आइडी, इंडेक्स नंबर और अन्य विवरण भरकर सबमिट करनी होगी।
बता दें कि, छात्रों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की मांग के बाद ICSE और ISC दोनों कक्षाओं के लिए सेमेस्टर 1 पेपर नवंबर 2021 से दिसंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित किए गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।