ICSE Board Exams 2021: 10वीं की परीक्षा कैंसिल और 12वीं की परीक्षा पोस्टपोन Priyanka Sahu -RE
भारत

ICSE Board Exams 2021: 10वीं की परीक्षा कैंसिल और 12वीं की परीक्षा पोस्टपोन

ICSE Board Exams 2021: CBSE के बाद ICSE बोर्ड द्वारा इस वर्ष 2021 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं केा लेकर ये बड़ा फैसला लिया है...

Author : Priyanka Sahu

ICSE Board Exams 2021: देशभर में महामारी कोरोना कहर इस कदर हाहाकार मचा रहा है कि, लोग अपने घरों में लॉक हैं, क्‍योंकि कई राज्‍यों में लॉकडाउन व कर्फ्यू लागू है। तो वहीं बीते साल की तरह इस साल भी बोर्ड एग्‍जाम पर कोरोना का असर देखने को मिला। CBSE के बाद CISCE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं केा लेकर ये बड़ा फैसला लिया है।

ICSE बोर्ड ने रद्द की 10वीं की परीक्षा :

दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बाद अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने देशभर में इस वर्ष 2021 में होने वाली ICSE की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर रद्द कर दिया है।

12वीं की परीक्षा पोस्टपोन :

तो वहीं, सीआईएससीई बोर्ड की ओर से पहले ही 12वीं की परीक्षाएं पोस्टपोन करने का ऐलान किया जा चुका है। कोरोना की स्थिति के मद्देनज़र बोर्ड की ओर से कहा गया था कि, कक्षा 12वीं परीक्षा बाद में होगी, इसके लिए जून में तारीख घोषित की जा सकती है, परीक्षा ऑफलाइन होगी।

CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव, गैरी अराथून द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया- देश में COVID-19 महामारी की वर्तमान बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, CISCE ने ICSE 10वीं कक्षा की 2021 की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। 16 अप्रैल 2021 के पहले के सर्कुलर अब वापस ले लिया गया है। हमारे छात्रों और टीचिंग स्टाफ की सुरक्षा और भलाई ही हमारी पहली प्राथमिकता है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की स्टेटस 16 अप्रैल के सर्कुलर के अनुसार ही है।

कब होनी थी परीक्षाएं :

दरअसल, सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होने वाली थी, इसका आखिरी पेपर 7 जून को होना था, जबकि 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से जारी थी और 18 जून को खत्म होना था।

इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड ने भी हाईस्कूल की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख आगे टाल दी हैं, 12 वीं की परीक्षा की डेट जून में कोरोना के हालात देखने के बाद तय किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT