राज एक्सप्रेस। हाल ही में भारत द्वारा 'पैथोकैच कोविड-19 एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट' (Pathocatch Covid-19 Antigen Rapid) नामक पहली टेस्ट किट तैयार करने की खबर सामने आई थी। वहीं, बुधवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दूसरे रैपिड एंटीजन किट को मंजूरी दे दी गई है। बताते चलें, भारत में बनी पहली टेस्ट किट 'मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस' द्वारा निर्मित की गई है और पूर्णतः पहली स्वदेशी किट है।
पहली स्वदेशी किट की कीमत :
बताते चलें, 'भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद' (ICMR) द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। ICMR के इस किट को मंजूरी मिलने के बाद यह तत्काल प्रभाव से आर्डर के लिए उपलब्ध होगी। पहली स्वदेशी किट की कीमत 450 रुपए के आसपास तय की जाएगी। इस किट की खासियत यह है कि, इस के द्वारा टेस्ट करने पर 30 मिनट में परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। बता दें, इस किट मंजूरी देने से पहले ICMR द्वारा SD बायोसेंसर की टेस्ट किट को भी मंजूरी दी गई थी।
प्रबंध संचालक का कहना :
ईद टेस्ट किट का निर्माण करने वाले 'मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस' के प्रबंध संचालक हसमुख रावल का कहना है कि, "गमरी टीम इस जानलेवा महामारी से लड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है। मायलैब की टीम द्वारा तैयार की गई पैथोकैच कोविड-19 एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट' को RT-PCR टेस्ट को काम कीमतों पर मुहैया कराकर हमने विदेश से आई किटों पर भारत की निर्भरता कम की है। साथ ही मायलैब ने कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए कॉम्पैक्ट एक्सएल को भी लॉन्च किया है।"
RRT-PCR भी स्वदेशी किट :
प्रबंध संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब एंटीजन टेस्टिंग किट की मंजूरी मिलने के बाद, हम कोविड-19 के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करने में सफल हो सकेंगे। उन्होंने बताया इससे पहले भारत में उपयोग के लिए जिस किट को ICMR की मंजूरी मिली थी। वो मायलैब की 'रियल टाइम रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमरेज चेन रिएक्शन' (RRT-PCR) टेस्ट किट भी भारत की पहली स्वदेशी जांच किट थी। बता दें, एंटीजन-आधारित टेस्टिंग का इस्तेमाल RRT-PCR के साथ-साथ देश के समग्र टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
दोनों कीटो में अंतर :
'मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस' द्वारा निर्मित की गई नई टेस्ट किट रैपिड एंटीजन टेस्ट RRT-PCR की तुलना में बहुत ही कम समय लेती है। बता दें, RRT-PCR द्वारा टेस्टिंग के परिणाम आने में लगभग पांच घंटे का समय लगता है, जबकि इस नई किट द्वारा मात्र 30 मिनट में परिणाम मिल जाएंगे। इसके अलावा एंटीजन टेस्ट के लिए टेस्ट करने में प्रयोगशाला की कोई जरूरत नहीं है आवश्यकता नहीं होती है, जबकि RRT-PCR टेस्टिंग प्रयोगशाला के बिना नहीं किया जा सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।