कंगना रनौत ने कहा - कांग्रेस ने लूटपाट के सिवा किया ही क्या? Raj Express
हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत ने कहा - कांग्रेस ने लूटपाट के सिवा किया ही क्या?

Kangana Ranaut : मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा, 'ऐसी झूठी बातें करते हैं? हमे ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है।'

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • कंगना रनौत ने लगाया कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप।

  • इंडी गठबंधन के नेताओं पर भी कंगना ने साधा निशाना।

Kangana Ranaut : हिमाचल प्रदेश। कांग्रेस ने लूटपाट के सिवा देश में और किया ही क्या है? यह बात हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने जोगिंदर नगर के रामलीला मैदान में कही है। वे लोकसभा चुनाव के चलते प्रचार करने जनता के बीच पहुंची थी इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर झूठे वादा कर महिलों को अब तक 1500 रुपए न देने का मुद्दा उठाया।

बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा, 'कांग्रेस यहां लूटने के अलावा और क्या कर रही है? इसके पहले तो हम सब अपने - अपने कामों में लगे हुए थे। अभी - अभी हमने राजनीति ज्वाइन की है। आज मैं उनसे पूछना चाहती हूं, उन्होंने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में सभी माताओं - बहनों को 1500 रुपये देंगे, उस पैसे का क्या हुआ? उन्होंने कहा था कि, वे 5 लाख नौकरियाँ देंगे, वे नौकरियाँ कहाँ हैं?...वे झूठे वादे क्यों करते हैं और लोगों को लुभाते हैं? कब तक ऐसी राजनीति चलेगी?''

कंगना रनौत ने कहा, 'ऐसी झूठी बातें करते हैं? हमे ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है। ऐसे लोगों की कुनीति के खिलाफ लोगों को सतर्क करना है। लोकसभा चुनाव से पहले इन्होने (कांग्रेस) ने एक बार फिर अपनी झूठी बातें शुरू कर दी हैं। ये फॉर्म भर दो तो पैसे मिलेंगे, मुफ्त बिजली और न जाने क्या - क्या ? हमने पीएम मोदी के नए भारत के साथ कदम से कदम मिलकर चलना है।' इस जनसभा की तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'इस कड़ी धूप में मंडी लोकसभा के जोगिंदर नगर में उमड़ा ये जनसैलाब एयर कंडीशन में रहने वाले इंडी गठबंधन के नेताओं के पसीने छुड़ाने वाला है।'

यह भी पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT