हाइलाइट्स-
हमीरपुर में 'एक से श्रेष्ठ' संस्था के 500वें सेंटर का हुआ उद्घाटन।
उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हुए शामिल।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- शिक्षक एक जीवन धर्म है।
हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में 'एक से श्रेष्ठ' संस्था के 500वें केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'एक से श्रेष्ठ' पहल के 500वें केंद्र का उद्घाटन किया है।
बता दें कि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 'एक से श्रेष्ठ' पहल के 500वें केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। 'एक से श्रेष्ठ' के 500वे केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय मंत्री, अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न जन-कल्याण के कार्यों से उपराष्ट्रपति को अवगत कराया। हिमाचल में 'एक से श्रेष्ठ' कार्यक्रम से जुड़कर समाज में शिक्षा के प्रसार की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।
अनुराग ठाकुर ने कही यह बात:
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "शिक्षक एक जीवन धर्म है और इस जीवन धर्म को निभाने वाले में 500 शिक्षकों में 95% से अधिक महिलाएं हैं और इन 9000 बच्चों में भी 48% से अधिक बेटियां हैं। मैं कह सकता हूं कि, जीवन में महिला का बहुत बड़ा रोल होता है।"
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, "एक से श्रेष्ठ कई बार ये नाम सुनके लोग चौंक जाते हैं कि भला ये क्या बला है। मैं बताना चाहूँगा कि, श्रेष्ठता एक medium है motivation का, श्रेष्ठता एक फील है transformation का, श्रेष्ठता एक stage है perfection का और हम अपने एक से श्रेष्ठ सेण्टरों हमारे होनहारों को, भविष्य के कर्णधारों को, नये भारत के खेवनहारों को इसी मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प की सिद्धि के लिए 360 डिग्री ट्रेनिंग देते हैं।"
जगदीप धनखड़ ने कही यह बात:
वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, "नमस्ते, सबसे पहले देरी से आने के लिए माफी। दिल्ली में मौसम तो ठीक था, चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर देरी से उड़ा। पर यहां का मौसम देखकर प्रफुल्लित हो गया हूं। मेरा सबसे पहले लगाव हिमाचल प्रदेश से है 1990 में हुआ। तब मैं केंद्र में मंत्री था और मेरा परम सौभाग्य था कि श्रीमान प्रेम धूमल जी के साथ संसद सदस्य था। उनके अनुरोध पर, उनकी पहल पर, धर्मशाला में पहली फ्लाइट का शुभारंभ करने का सौभाग्य मुझे मिला था।"
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, "पहले महिलाएं चूल्हे के अंदर आंसू बहाती थी 10 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया। मैं इसे दूसरी दृष्टि से देखता हूं। जब आप एक महिला को मजबूत करते हैं तब आप पूरे समाज को मजबूत करते हैं और अगली पीढ़ी को तैयार करते हैं। देश के भविष्य का निर्माण करते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।