हिमाचल प्रदेश, भारत। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें, एचआरटीसी के बस किराए में कटौती की गई है। सीएम जयराम ने इसकी घोषणा आज गुरुवार धर्मशाला में की है।
CM जयराम ने लॉन्च की स्कीम:
बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज धर्मशाला में महिला यात्रियों को हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) बसों के किराए में 50 प्रतिशत रियायत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की 'नारी को नमन' योजना के तहत बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये राज्यस्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला बस स्टैंड और धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड धर्मशाला से धर्मशाला कॉलेज के सभागार तक एचआरटीसी की नई बस में सफर किया।
बता दें, प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के मौके पर एचआरटीसी बसों में महिलाओं से केवल 50 फीसदी किराया लेने की घोषणा की थी। यह फैसला अब एक जुलाई से लागू होने जा रहा है।
1 जुलाई से लागू हो जाएगी ये स्कीम:
जानकारी के लिए बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में पथ परिवहन निगम की बसों में 1 जुलाई से महिलाओं का सिर्फ 50 फीसदी किराया ही लगेगा। ऐसे में अब महिलाएं सरकार के इस तोहफे से खुश नजर आ रही हैं। अभी HRTC बसों में सफर करने पर महिलाओं को किराए में 25 फीसदी छूट मिलती है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कही यह बात:
धर्मशाला में गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा कि, "अब प्रदेश में एचआरटीसी बसों में मिनिमम किराया 5 रुपये रहेगा। इससे पहले, यह 7 रुपये था। सीएम ने कहा कि, लगातार उठती मांग के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने महिलाओं से अपील की कि, वह हर कार्यक्रम में जाकर इस योजना को जन जन तक पहुंचाएं।"
हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने कहा कि, "महिलाओं का आना-जाना सहज हो और उनकी आर्थिक कठिनाई में हम कैसे मदद कर सके, इस पर विचार के बाद हमने निर्णय लिया कि राज्य में जो ट्रांसपोर्ट है चाहे वो HRTC हो या निजी बस हो, उसमें ट्रैवल करने वाली महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराया कम किया जाए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।