राज एक्सप्रेस। यदि आप भी कार या टू व्हीलर चालक हैं और हर दिन रोड पर अपने वाहन लेकर निकलते हैं तो, खबर आपके काम की साबित हो सकती है। इन दिनों भारत के राज्यों में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। इनमें बहुत से हादसे मोटरसाइकिल, स्कूटर यानी दोपहिया वाहन से यात्रा करने वालो से जुड़े हुए है। इन हादसों में कई लोगों की मौत होने की खबर है। इनमें से बहुत से हादसे ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते हो जाते है। इसी के चलते अब ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर नए नियम लागु कर दिए गए हैं। इन नए नियमों में जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।
ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर बनाए गए नए नियम :
दरअसल, आज यानी गुरुवार को ट्रैफिक नियमों को लेकर कुछ नए बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव चार और दो पहिया सहित सभी तरह के वाहन चालकों के लिए हैं। यदि इनका पालन नहीं किया गया या यदि कोई इन नियमों को नहीं मानता है तो, उस पर जुर्माना लगेगा। साथ ही उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। जी हां, यदि आप ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो, आपको 2 साल तक की जेल और 15,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। इस मामले में सड़क परिवहन मंत्रालय ने जानकारी दी है।
सड़क परिवहन मंत्रालय ने दी जानकारी :
बताते चलें, सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि, 'मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के मुताबिक, यदि आप एक कार में शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको पहली बार ऐसा करने पर 10,000 या 6 महीने की जेल हो सकती है और फिर ऐसा करें बार-बार गलती। पकड़े जाने पर व्यक्ति को 2 साल की जेल और 15,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है।' सड़क परिवहन मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए ऐसा नहीं करने की चेतावनी जारी की है।
ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन :
नए ट्रैफिक नियमों के तहत, ड्राइवर को अपने सभी दस्तावेजों को मोबाइल पर स्टोर करना होगा। बता दें, नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जबकि रोड पर तेज स्पीड में वाहन चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। वहीँ, यदी कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 25,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा साथ ही उसकी कार का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा उनके खिलाफ हुई कार्यवाई के बाद नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल तक की आयु में भी नहीं बन पाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।