राजएक्सप्रेस। देशव्यापी लॉकडाउन और कोरोना की महामारी के बीच फंसे लोगों से शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा। उन्होंने आगे बताया कि पिछले 24 घंटे में 3390 मामले सामने आ चुके हैं, साथ ही 1273 लोग ठीक भी हो चुके हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 प्रतिशत हो गया है।
लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में आगे बताया कि देश में 216 जिले ऐसे भी हैं जिनमें अब तक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। साथ ही 42 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिन से कोई मामला नहीं है, 29 ऐसे जिलें हैं, जिनमें पिछले 21 दिन से कोई मामला नहीं, 36 जिलों में 14 दिन और 46 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले 7 दिन से कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
साथ ही गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने भी बताया कि दूसरे राज्यों में फसे हुए प्रवासियों के लिए 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं जिनका उपयोग करीब 2.5 लाख लोगों ने किया है।
आपको बता दें कि देश में अब तक कोरोना के कुल 56, 342 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अभी 37916 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। अब तक कोरोना से 16540 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1886 लोग इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।