राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी। हालांकि, वर्तमान समय में देशभर में मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। क्योंकि, जहां देश में दूसरी लहर के दौरान लाखों में मामले सामने आरहे थे। वहीं, अब काफी गिरावट दर्ज की गई है। मामलों में कमी के बावजूद भी देश में कोरोना की तीसरी लहर आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर और दिल्ली के आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जानकारी दी है।
महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर का कहना :
दरअसल, देश के राज्यों में वैक्सीनेशन भी काफी तेज होता नजर आ रहा है। ऐसे में देश में आज भले ही कोरोना में मामले कम हो गए हों, लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि, कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म हो गया है। हालांकि, आज देश में कोरोना के मामलों का हाल ऐसा है यह इस तरह सामने आ रहे हैं जैसे कोई छोटी-मोटी, सर्दी-जुखाम जैसी कोई नार्मल बीमारी ही हो। हर दिन के आंकड़े में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है और अब तो मार्केट का यह हाल है कि, कोई मास्क तक लगाए नहीं दिखता है। ऐसे में अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बयान एक दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,
'दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका है, लेकिन इसका प्रभाव हल्का होगा। तीसरी लहर के दौरान चिकित्सीय ऑक्सीजन और आईसीयू के बिस्तरों की जरूरत नहीं होगी। तीसरी लहर के हल्का होने की संभावना है और चिकित्सीय ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की जरूरत नहीं होगी। महाराष्ट्र में 80% नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है. वर्तमान में संक्रमण का स्तर और मृत्यु दर कम है।राजेश टोपे, महाराष्ट्र हेल्थ मिनिस्टर
वैक्सीनेशेन पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान :
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने वैक्सीनेशेन को लेकर कहा है कि, 'मैंने पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) से मुलाकात की थी और स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिकों और संक्रमण के लिहाज से कमजोर वर्गों के लिए टीके की बूस्टर खुराक देने को लेकर केंद्र की अनुमति मांगी थी। संक्रमण से बचाव के लिए 12 से 18 वर्ष के बच्चों-किशोरों को टीका लगाने की भी मांग की थी। इस मामले में मांडविया ने कहा कि, वह भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अवगत कराएंगे।’
AIIMS डॉयरेक्टर का कहना :
दिल्ली केअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा है कि, 'देश में कोविड की पहली दो लहर की तुलना में उतनी ही तीव्रता वाली तीसरी लहर आने की आशंका नहीं है। इस समय संक्रमण के मामलों में इजाफा नहीं होना दर्शाता है कि, टीके अब भी वायरस से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं और फिलहाल तीसरी बूस्टर खुराक की कोई जरूरत नहीं है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।