राज एक्सप्रेस। हरियाणा में जींद जिले के बद्दोवाला गांव में खेतों में पानी देकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की ट्राले की चपेट में आने से मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरे एक युवक के ऊपर से ट्राला निकल गया। इससे उसकी मौके ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर रूप से घायल होने पर मेडिकल कालेज अग्रोहा में दाखिल करवाया था। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव बद्दोवाल निवासी राकेश ने सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात को उसके ताऊ का लड़का जगदीप व गांव का ही रणदीप खेतों में पानी देने के लिए गया हुआ था। पानी देने के बाद देर रात को दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव की तरफ आ रहे थे। जब वह गांव के स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इसमें जगदीप सड़क पर गिर गया और ट्राले का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। इसमें जगदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रणदीप ट्राले की टक्कर लगने के बाद घायल हो गया। जब हादसे का पता चला तो स्वजन मौके पर पहुंचे और रणदीप को एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल नरवाना में दाखिल करवाया। जहां से चिकित्सक ने उनको मेडिकल कालेज अग्रोहा रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मामले के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने बताया कि चालक हादसे को अंजाम देकर ट्राले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया जा रहा है।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।