हाइलाइट्स
मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा।
कहा - करनाल की जनता की सेवा अब नायब सैनी करेंगे।
दी जा सकती है लोकसभा चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी।
Manohar Lal Resigns from Karnal Assembly : चंडीगढ़। मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद के बाद आज बुधवार को विधानसभा की सदस्यता (करनाल विधानसभा) से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। इसका ऐलान खट्टर ने सैनी सरकार को विश्वास मत हासिल होने के बाद सदन में ही किया है। खट्टर करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे, लेकिन आज उन्होंने इस सीट से इस्तीफ़ा दे दिया है। मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई करनाल सीट से नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपचुनाव लड़ेंगे। फिलहाल वह हरियाणा के गुरुक्षेत्र से सांसद हैं।
सदन में संबोधन के दौरान पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कि जो भी मेरी नई ज़िम्मेदारी तय की जाएगी, वो और भी सुचारू रूप पूरी करूँगा। उन्होंने कहा कि करनाल की जनता की सेवा अब नायब सैनी करेंगे। खट्टर ने कहा कि करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में भाजपा का संसदीय बोर्ड तय करेगा।
अनिल विज ने सदन के बाहर कहा, पूर्व सीएम लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले, मंगलवार को गहमागहमी के दौरान पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कि मुझे कोई और जिम्मेवरी पार्टी की तरफ से दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। साढ़े 9 साल के कार्यकाल में बहुत कुछ नया किया है। मैं दावे से कह सकता हूं कि, 10 की 10 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।