Manohar Lal Khattar Resigns  Raj Express
हरियाणा

Manohar Lal Khattar Resigns : मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट समेत राज्यपाल को सौंपा इस्तीफ़ा

Manohar Lal Khattar Resigns : हरियाणा बीजेपी नेता कंवर पाल गुज्जर ने कहा, बिल्कुल ठीक हैं, सीएम साहब ही सीएम साहब रहेंगे।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • कैबिनेट के मंत्रियों के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफ़ा।

  • राज्यापाल ने स्वीकार किया सभी का इस्तीफ़ा।

  • शाम 5 बजे हो सकता है शपथ ग्रहण।

Haryana Political Crisis : हरियाणा में मंगलवार को सियासी हलचल तेज हो गई है। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को इस्तीफ़ा सौंप दिया है। इसकी जानकारी बीजेपी नेता कंवर पाल गुज्जर ने दी है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मनोहर लाल खट्टर समेत कैबिनेट के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। वहीं हरियाणा बीजेपी नेता कंवर पाल गुज्जर ने कहा, बिल्कुल ठीक हैं, सीएम साहब ही सीएम साहब रहेंगे। इसके साथ ही बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए मंत्री अर्जुन मुंडा और तरुण चुग हरियाणा पहुंच रहे है।

जानकारी के अनुसार, नई सरकार का शपथ ग्रहण आज ही 1 बजे होगा। इससे पहले आज 12 बजे विधायक दल की बैठक होगी। इसमें अर्जुन मुंडा और तरुण चुग पर्यवेक्षक तौर पर मौजूद रहेंगे और इसी बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान होगा। बताया जा रहा है कि लोकसभा सीट के बंटवारे को लेकर दोनों दलों में सहमति नहीं बन पाई थी। JJP ने दो सीटों की मांग की थी लेकिन भाजपा ने इस पर असहमति जताई थी। इसको लेकर दुष्यंत चौटाला आज गृहमंत्री शाह से मुलाकात कर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के नए मुख्यमंत्री संजय भाटिया और उप मुख्यमंत्री नाकायाब सैनी हो सकते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT