हाइलाइट्स
हरियाणा में नायब सैनी के फ्लोर टेस्ट से पहले नेताओं दे दी प्रतिक्रिया।
मंत्री रणजीत सिंह ने कहा, 48 विधायक तो हमारे साथ ही हैं।
बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा- मैंने हर स्थिति में BJP के लिए किया काम।
Haryana Floor Test : चण्डीगढ़। हरियाणा विधानसभा में आज नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा। नए सीएम नायब सिंह सैनी का दावा है कि उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है। फ्लोर टेस्ट के पहले हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, JJP के समर्थन के बिना ही हमारी बहुमत की सरकार है। वहीं हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा, यह सिर्फ औपचारिक है। 48 विधायक तो हमारे साथ हैं ही।
राज्य मंत्री जेपी दलाल ने कहा, सीएम नायब सैनी आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे। मुझे विश्वास है कि वह विश्वास मत जीतेंगे क्योंकि वह जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं। जेजेपी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ना चाहती है। जेजेपी के समर्थन के बिना भी हमारी बहुमत की सरकार है। वहीं हरियाणा सरकार में बदलाव और नए सीएम पर हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा, हर सीएम एक दिन पहली बार सीएम बनता है...हर कोई शून्य से शुरुआत करता है...जब कोई राजनीति में आता है तो बहुत कुछ सीखता है।
हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट पर पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अनिल विज ने कहा है कि परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर स्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है। अब तक जितना किया है, उससे भी आगे करूंगा।
गौरतलब है कि, नायब सिंह सैनी आज विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे। 12 मार्च को अचानक बदले नाटकीय सियासी घटनाक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद नायब सिंह सैनी को प्रदेश की कमान सौंप दी गई ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।